जौनपुर। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल महामहिम राम नाईक के उप सचिव ने शिक्षा प्रेरकों के बकाये मानदेय संविधा बढ़ोत्तरी एवं नियमितीकरण के सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को पत्र लिखकर कार्यवाही करने का निर्देश जारी कर दिया है।

उक्त बातें आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव के नेतृत्व में 25 अक्टूबर 2018 को  शिक्षा प्रेरकों के बकाये मानदेय, संविदा बढ़ोत्तरी एवं नियमितीकरण को लेकर उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया था।
ज्ञापन को सज्ञान में लेते हुये महामहिम के उप सचिव ने शिक्षा प्रेरकों के बकाये मानदेय, संविदा बढ़ोत्तरी एवं नियमितीकरण को लेकर अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को पत्र लिखते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया हैं।
श्री यादव ने कहा कि अब देखना यह है कि बेसिक शिक्षा विभाग के अपर सचिव इस पत्र पर कितना अमल करते हैं और शिक्षा प्रेरकों के हक में कौन सी उचित कार्यवाही करते हैं।.




DOWNLOAD APP