जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पट्टीनरेन्द्रपुर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मंगलवार को चिकित्साधिकारी डा. रवीन्द्र चौरसिया के संयोजन में चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ।
जौनपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पट्टीनरेन्द्रपुर पर आयोजित
शिविर में मरीजों का परीक्षण करते डा. रवीन्द्र चौरसिया।
केन्द्र पर आये 181 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करने के साथ उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गयी। शिविर में आये रोगियों की हीमोग्लोबिन, मलेरिया सहित अन्य की निःशुल्क जांच करके दवा वितरित की गयी।
बता दें कि उक्त केन्द्र पर होम्योपैथी चिकित्सा के प्रतिष्ठापरक चिकित्सक के रूप में तैनात डा. चौरसिया के पास स्थानीय मरीजों के अलावा दूर-दराज से सैकड़ों मरीज प्रतिदिन निःशुल्क उपचार के लिये आते हैं। इस अवसर पर कम्पाउण्डर अवधेश सिंह, वार्ड ब्वाय चन्दा बानो, प्रयोगशाला सहायक अजीत शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP