जौनपुर। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने गुरूवार को मछलीशहर तहसील एवं थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम मछलीशहर जेएन सचान से धारा 24 के अन्तर्गत कितनी पत्थरगड़ी हुई है आदि की जानकारी ली।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि पत्थरगड़ी की 220 फाइलें भेजी गई है जिसमें से 33 फाइलें अभी और शेष बची हुई है। इसके बाद जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी से पशुओं के लिए खाली जगह के बारे में, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के पेंडिंग प्रकरण के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पूछा कि बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए क्या किया जा रहा है। इसके अलावा अलाव एवं रैन बसेरों के बारे में भी जानकारी ली।
तहसील निरीक्षण के बाद डीएम ने मछलीशहर थाने का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में क्षेत्राधिकारी से धर्मांतरण संबंधी मामले, माल खाना, हिस्ट्रीशीटर एवं जघन्य अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विषय में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने गंभीर प्रकरणों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दिया।




DOWNLOAD APP