हास्पिटल में लैप्रोस्कोपिक, जनरल सर्जरी एवं बाल रोग विभाग का हुआ उद्घाटन
जौनपुर। शहर के जेसीज चौराहा आजमगढ़ रोड स्थित विजय लक्ष्मी नर्सिंग होम में अब महानगरों जैसी सुविधाएं मिलेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को लैप्रोस्कोपिक (दूरबिन विधि) जनरल सर्जरी तथा बाल रोग विभाग का उद्घाटन किया गया है।
उद्घाटन अस्पताल के संचालक एवं वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डा. लालजी पटेल व बाल रोग विशेषज्ञ डा. क्षितिज शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान अपने सम्बोधन में डा. क्षितिज शर्मा ने कहा कि अब इस अस्पताल में मरीजों को बड़े-बड़े महानगरों जैसी सुविधाएं मिलेगी। हास्पिटल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। यहां पर गरीबों का खास ध्यान रखा गया है। जनपद में ऐसे सर्जन की महती आवश्यकता थी। डा. लालजी पटेल द्वारा एक ही छत के नीचे लैप्रोस्कोपिक सर्जरी एवं बाल रोग विभाग खोलकर बड़ा ही सराहनीय कार्य किया गया है।
अस्पताल के जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा. विशद पटेल ने बताया कि हमारे यहां सभी प्रकार के आपरेशन दूरबीन विधि द्वारा किया जाता है। इस आपरेशन में चीरा नहीं लगता और मरीज को जल्दी आराम मिलता है। इसके अतिरिक्त किडनी और पित्त की थैली के पथरी का उपचार, बच्चेदानी की गांठ का इलाज, नि:संतान बच्चेदानी की दूरबीन विधि द्वारा जाँच, पेशाब संबंधित समस्या, अपेडिक्स, हर्निया, पेशाब नली की पथरी, प्रास्टेट का दूरबीन विधि से आपरेशन, खाँसने, छीकने पर पेशाब निकलना, बार-बार पेशाब आना, पेशाब की रूकावट इत्यादि का उपचार उचित दर पर किया जाता है।
नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. गुंजन पटेल ने बताया कि उनके द्वारा नवजात शिशु गहन चिकित्सा ईकाई बाल चिकित्सा आईसीयू, वेल्टीलेटर, वार्मर, फोटो थिरैपी की सुविधा के साथ-साथ समस्त टीकाकरण किया जाता है।
इस अवसर पर डा. गोपालनाथ, डा. आयुष पटेल, डा. प्रगति सिंह पटेल, डा. एमपी यादव, डा. एससी अग्रवाल, डा. जेडए खान, डा. आरए मौर्य, हैदर, सुधीर कुमार सिंह, अवधेश, हरिओम, सुनील कुमार शर्मा, आशीष मिश्र, रिंकी, नीतू, रितू, बबलू समेत तमाम चिकित्सक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डा. लालजी पटेल एवं डा. विजय लक्ष्मी पटेल ने आभार प्रकट किया।




DOWNLOAD APP