सुइथाकला, जौनपुर। समाज की सेवा करने वाला व्यक्ति कभी भी अवकाश प्राप्त नहीं होता। वह जब तक इस दुनिया में रहता है। किसी न किसी रूप में समाज तथा प्राणि मात्र की सेवा में लगा रहता है।
यह बातें पशु चिकित्साधिकारी अढ़नपुर डा. आलोक सिंह पालीवाल ने गुरुवार को अस्पताल परिसर में पशुधन प्रसार अधिकारी अभयराज गौतम के विदाई समारोह में कही। उन्होंने श्री गौतम के 33 वर्षों के सेवाकाल को रेखांकित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में पशुधन के विकास के लिए कार्य करते हुए इन्होंने वास्तव में न सिर्फ किसानों, पशुपालकों बल्कि प्राणिमात्र की भी सेवा की मिसाल पेश की है।
इस दौरान पूरे गाजे-बाजे के साथ अभयराज को विदाई दी गई। अपेक्षा की गई कि सरकारी सेवा से भले ही वे रिटायर्ड हो रहे हैं किंतु अपने गुरुतर दायित्व के प्रति हमेशा गंभीर रहेंगे। इस मौके पर पशु चिकित्साधिकारी सुइथाकला डा. धर्मेश चौहान, सहायक पशु चिकित्सक शाहगंज विपिन कुमार, संकठा तिवारी, अजीत प्रजापति, अंगद तिवारी आदि उपस्थित रहे। संचालन विपिन तिवारी ने किया।





DOWNLOAD APP