जौनपुर। अगर आप सावधान नहीं रहेंगे तो आपके बैंक खाते से रूपए गायब हो सकते हैं। ऐसी ही एक उत्तर प्रदेश जौनपुर जिले में हुई। जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के रामपुरखुर्द गांव निवासी दयाशंकर यादव के खाते से ठगों ने नौ हजार रुपये उड़ा लिए।

ठगों ने फर्जी बैंककर्मी बनकर बृद्ध से उसके बैंक खाते की जानकारी ली और फिर ऑनलाइन खरीदारी की। फोन पर आए एसएमएस को देखकर पीड़ित को ठगी का पता चला। पीड़ित ने थाने में मामले की शिकायत दी है।
रामपुरखुर्द गांव निवासी दयाशंकर यादव का यूनियन बैंक आफ इंडिया की बधवां शाखा में खाताधारक हैं। पीड़ित ने बताया कि उनके पास एक युवक का फोन आया। युवक ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए उनके डेबिट कार्ड की जानकारी माँगी। वह उनके झांसे में आ गया और अपने खाते की सही-सही जानकारी उसे दे दी।
इसके कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया। तब उन्हें पता चला कि उनके खाते से 9 हजार रुपये की ऑनलाइन खरीदारी की गई हैं। पीड़ित ने थाने में मामले की शिकायत किया है। ऐसा मामला आए दिन प्रकाश में आता रहता है। अगर सावधान नहीं रहेंगे तो ऐसी घटना किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकती है।




DOWNLOAD APP