जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद तिराहे के पास बुधवार को सुबह करीब साढे 9 बजे चायनीज मंझे की चपेट में आने से एक अधिवक्ता घायल हो गए। उनकी गर्दन, कान और हाथ की अंगुली में चोट आई है। उनका उपचार एक निजी चिकित्सालय में कराया गया।

धर्मापुर क्षेत्र के सरैया गांव निवासी अधिवक्ता आदित्य नारायण तिवारी बुधवार को सुबह बाइक से कचहरी जा रहे थे। वह प्रसाद तिराहे के पास पहुंचे थे तभी चायनीज मंझा उनके गले में फंस गया। उन्होंने चलती बाइक से मंझा को गले से हटाने का प्रयास किया तो हाथ की अंगुली, गर्दन और कान के पास कट गया। वह लहूलुहान हो गए।
एक निजी चिकित्सालय में उनका उपचार कराया गया। चायनीज मंझा को प्रतिबंधित किया गया है। कई बार छेपेमारी भी हुई लेकिन फिर भी लोग चायनीज मंझे का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस समय जगह जगह युवक पतंग उड़ा रहे हैं। सड़क पर जब पतंग से लगे मंझे की चपेट में आकर लोग घायल हो जा रहे हैं।




DOWNLOAD APP