• आजाद भारत के 70वें गणतंत्र दिवस पर चहुंओर फहरा तिरंगा
  • चेयरमैन शिवगोविन्द साहू ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण

  जौनपुर। आजाद भारत के 70वें गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचलों तक सरकारी, गैरसरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, स्वयंसेवी संगठनों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राष्ट्रगान करके देश की एकता व अखण्डता पर बल दिया गया। इस मौके पर कहीं जरूरतमंदों को कम्बल दिया गया तो कहीं बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरित किया गया।
  भारत भ्रमण पर आयीं भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन मॉरीशस की चेयरमैन डा. सरिता बुधु ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने अपना विचार व्यक्त करते हुये ऐसे कार्यक्रमों की सराहना भी किया।
सुइथाकला क्षेत्र में कम्बल बांटते समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह
सुइथाकला संवाददाता के अनुसार स्थानीय सूर्य पाल गंगा प्रसाद सिंह पब्लिक स्कूल ईशापुर में मुख्य अतिथि समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि हमारा संविधान स्वतंत्र भारत की आत्मा है। हमारे सुख समृद्धि एवं विकासशील जीवन की परिकल्पना को लेकर संविधान निर्माताओं ने जीवंत गतिशील तथा समरसता से भरे संविधान का निर्माण किया। स्वतंत्रता हमारी अमूल्य निधि है। हमें इस पावन पर्व पर देश की एकता, अखण्डता एवं सम्प्रभुता की रक्षा का संकल्प लेना चाहिये।
विद्यालय के प्रबंधक देवेश सिंह के संयोजन में मुख्य अतिथि श्री सिंह ने गरीब-असहाय लोगों को कम्बल वितरित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आरपी सिंह, विवेक सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा भाजपा नेता साधु तिवारी ने किया। अन्त में निवर्तमान प्रधानाचार्य आरपी सिंह ने आभार जताया। गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर में ध्वजारोहण के उपरांत प्राचार्य डा. रणजीत पाण्डेय ने कहा कि अनेक देशभक्तों ने भारत के सिर पर ताज रखने के लिये अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया है।
रामचरन सिंह इण्टरमीडिएट कालेज रवनियां में प्रधानाचार्य डा. अजेय प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पट्टीनरेन्द्रपुर में चिकित्साधिकारी डा. रवीन्द्र चौरसिया ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता की बलिवेदी पर आत्म बलिदान करने वाले वीर शहीदों को नमन किया।
दलपत पट्टी में बच्चों को किताब देते राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं
सामाजिक न्याय आयोग के जिलाध्यक्ष कैलाशनाथ पाठक
  द स्टार क्लब शाहगंज द्वारा आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा. सरिता बुधु रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि भोजपुरी गायक रवीन्द्र सिंह ज्योति एवं वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह रहे। मुख्य अतिथि ने भारत व मॉरीशस के बीच रिश्तों के बारे में बताते हुये भारत को विश्व गुरू बनाने पर जोर दिया। साथ ही युवाओं को भारतीय लोक परम्पराओं को सहेज करके रखने की नसीहत दिया। विश्वकर्मा शिक्षा निकेतन शाहगंज के बच्चों के शानदार प्रस्तुति की प्रशंसा किया। वहीं भोजपुरी गायक श्री ज्योति ने अपने गीतों को सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। संस्थाध्यक्ष उमेन्द्र सिंह ने अतिथियों को माल्यार्पण करते हुये अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विवेक गुप्ता ने किया।
शाहगंज में ध्वजारोहण करते लायंस क्लब स्टार के लोग
  मां दुर्गा जी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सिद्दीकपुर में भोजपुरी विकास मंच मॉरीशस की चेयरमैन डा. सरिता बुधु ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् कहा कि जो निडर होगा, वही लीडर होगा। आने वाले दिनों में भारत नम्बर 1 होगा। इस अवसर पर भोजपुरी गायक रविन्द्र सिंह ज्योति, डा. सूर्य प्रकाश सिंह, सूर्यांश प्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य अशोक सिंह, पत्रकार राजकुमार सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जेसीआई जौनपुर ने धरनीधरपुर में स्थित जेसी बालवाड़ी स्कूल में गणतंत्र दिवस अध्यक्ष संजय गुप्ता की अध्यक्षता में मनाया। सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया जिसके पश्चात बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत की गयी। इस मौके पर चेयरमैन राकेश श्रीवास्तव ने गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया। साथ ही अध्यक्ष संजय गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र सेठ, राजकुमार जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, रामकृपाल जायसवाल, मदन गोपाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव गौरव सेठ ने किया। कार्यक्रम के उपरांत बच्चों में लंच बाक्स व पठन-पाठन सामग्री वितरित की गयी।
  नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित अपना दल एस. कार्यालय पर प्रदेश महासचिव पप्पू माली ने ध्वजारोहण करते हुये देश की आजादी के लिये अपने प्राणों की आहूति देने वाले रणबांकुरों के व्यक्तित्व व कृतित्व पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि हमारे देश के वीर शहीदों व महापुरूषों की देन हैं कि आज हम स्वतंत्रता की हवा में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर किरन मिश्रा, संजय निषाद, रमेश माली, सतीश गुप्ता, मनोज बिन्द, बच्चा निषाद, संजय पटेल, इन्द्रजीत मौर्य आदि उपस्थित रहे।
  मदरसा हनाफिया आलमगंज में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से लहराया गया। राष्ट्रगान के बाद सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा... सहित अन्य देशभक्ति गीत से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस दौरान लोगों ने शहीदान-ए-वतन को खेराज-ए-अकीदत पेश किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहिउद्दीन अहमद हस्साम, मो. आरिफ. मो. अरशद खान, मो. ताज, हाफिज समसुद्दीन सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।
  सिरकोनी संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के दलपत पट्टी गांव में आंगनवाड़ी केन्द्र पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात् बच्चों को किताब, कापी, पेंसिल आदि दिया गया। इस मौके पर आयोग के जिलाध्यक्ष कैलाश नाथ पाठक ने कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य गरीबों, पिछड़ों, दबे-कुचले लोगों को सामाजिक न्याय दिलाना है। इस अवसर पर विजराज अमृत, डा. विनोद विश्वकर्मा, सुदीप यादव, आशुतोष शर्मा, रामचन्द्र सरोज, श्रवण कुमार, हरिदास, मुन्ना लाल, आशा कार्यकत्री मीना यादव, चन्द्रकला यादव, वंदना यादव, रीता यादव, शान्ति यादव, जय प्रकाश गुप्ता सहित तमाम लोग बच्चे, अभिभावक उपस्थित रहे।
  जगतगंज संवाददाता के अनुसार जगत नारायण इण्टर कालेज में ध्वजारोहण मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि/लेखक श्याम सुन्दर मिश्र व कालेज के प्रबन्धक रामकृष्ण त्रिपाठी ने किया। तत्पश्चात् श्री मिश्र ने कहा कि संस्कारविहीन किताबी ज्ञान लक्ष्य से भटक जाता है। छात्र-छात्राओं को अपने माता, पिता, गुरूजनों के निर्देशों का यथासंभव पालन करना चाहिये, क्योंकि उनके पास अनुभवों का अनमोल खजाना रहता है जो किताबी ज्ञान से कम महत्वपूर्ण नहीं है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल चतुर्वेदी, शिक्षक रमेश चन्द्र गुप्ता, संतोष मिश्र, नीरज त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
  मीरगंज संवाददाता के अनुसार दियावांनाथ केवलाशंकर महिला महाविद्यालय दतांव में प्रबन्धक अशोक तिवारी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्राएं आदि की उपस्थिति रही।
  नौपेड़वा संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रबन्धक प्रमोद जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् श्री जायसवाल, प्रधानाचार्य अखिलेश श्रीवास्तव सहित उपस्थित सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं, स्टाफकर्मी, छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान करते हुये भारत माता की जय का उद्घोष किया। वहीं स्व. रामकिशोर स्मृति बालिका इण्टर कालेज बेलापार एवं प्राथमिक इंग्लिश स्कूल में प्रबन्धक महेन्द्र यादव, मां गुजराती पीजी कालेज चुरावनपुर में प्रबन्धक सूर्य प्रकाश बबलू, सन्त परमहंस इण्टर कालेज औंका में प्रधानाचार्य डा. अखिलेश चन्द्र श्रीवास्तव, एमएसडी कान्वेंट पब्लिक स्कूल रस्तीपुर में प्रबन्धक डा. अजय निगम व प्रधानाचार्य नीलम सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। बक्शा ब्लाक पर प्रमुख सजल सिंह, श्री विद्याधर तिवारी महिला पीजी कालेज सुल्तानपुर दरियावगंज में प्रबन्धक विनोद तिवारी, सर्वोदय महिला महाविद्यालय प्राण पट्टी लेदुका में प्रबंन्धक अशोक यादव ने ध्वजारोहण किया।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा गणतंत्र दिवस मनाया गया जहां मुख्य अतिथि डा. एस.एल. गुप्ता ने झण्डारोहण करके सलामी दिया। तत्पश्चात् संस्थाध्यक्ष डा. पीसी चित्रवंशी ने कहा कि यह पर्व देशवासियों के लिये बहुत बड़ा पर्व है। मीडिया प्रभारी डा. तारिक शेख ने लोगों को बधाई देते हुये देश के प्रगति व विकास की बात कही। रविकांत जायसवाल ने सैनिकों को सम्मान करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन मनोज पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर रूपेश जायसवाल, अरूण पाण्डेय, डा. सुधाकर मिश्रा, शैलेश्वर गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP