जौनपुर। उत्तर प्रदेश विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति लखनऊ की केन्द्रीय कमेटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्य बहिष्कार के अंतिम दिन जनपद इकाई ने कार्य बहिष्कार किया। धरनास्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये इं. बलभद्र मिश्रा, इं. एसके सनोरिया, संजय यादव, मोहन पाण्डेय, विजय यादव ने कहा कि बिजली निगमों का एकीकरण कर उत्तर प्रदेश राज्य विघुत परिषद लिमिटेड का पुनर्गठन किया जाय। इलेक्ट्रिसिटी अमेण्डमेन्ट बिल 2018 वापस लिया जाय।
जौनपुर के हाइडिल परिसर में मांगों को लेकर दूसरे दिन
भी कार्य बहिष्कार कर धरना देते बिजलीकर्मी।
आगरा फ्रेन्चाइजी व ग्रेटर नोएडा का निजीकरण निरस्त किया जाय। सरकारी क्षेत्र के बिजली उत्पादन गृहों का नवीनीकरण व उच्चीकरण किया जाय। निजी घरानों से मंहगी बिजली खरीद हेतु सरकारी बिजलीघरों को बिन्द करने की नीति समाप्त की जाय। बिजलीकर्मियों की वेतन विसंगतियों का तत्काल द्विपक्षीय वार्ता द्वारा निराकरण किया जाय। वर्ष 2000 के बाद भर्ती हुये सभी कार्मिकों के लिये पुरानी पेंशन प्रणाली लागू की जाय। सभी श्रेणी के समस्त रिक्त पदों पर नियमित भर्ती की जाय।
नियमित प्रकृति के कार्यों में संविदा/ठेकेदारी प्रभा समाप्त कर संविदा कर्मियों को तेलंगाना सरकार के आदेश की तरह नियमित किया जाय। धरनासभा की अध्यक्षता कमला पाण्डेय व संचालन निखिलेश सिंह जिला संयोजक ने किया। इस अवसर पर अश्वनी श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, विजय चौहान, प्रभात पाण्डेय, निधि श्रीवास्तव, रतन श्रीवास्तव, बृजेश राय, अफजाल अहमद, अरविन्द तिवारी, गिरीश यादव, विनोद, संजय वाल्मिकी, धर्मवीर, विकास, कामता यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP