• प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खां ने सभी अतिथियों को किया सम्मानित

  जौनपुर। नगर के बड़ी मस्जिद के सामने गुरूवार को मोहम्मद हसन पीजी कालेज के राष्ट्रीय सेवायोजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. अनुराग मिश्रा अध्यक्ष शिक्षक संघ पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने किया जहां मुख्य अतिथि शहर कोतवाल विनय प्रकाश सिंह रहे। सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खां द्वारा बुकें भेंट करके किया गया।
तत्पश्चात् प्राचार्य डा. खां ने कहा कि हम क्षेत्रीय जनों सहित बच्चों को एक पैगाम देते हैं कि सभी नशा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। अधिक से अधिक जागरूक हों। मुख्य अतिथि ने कहा कि समाज को शिक्षित और संस्कार बनाने की आवश्यकता है जिससे देश में हो रहे अपराध को रोका जा सके।
कार्यक्रम अध्यक्ष ने कहा कि हमें कुरान, गीता, बाइबिल सहित सभी धर्म पुस्तकों से यह सीख लेनी चाहिये जिसमें किसी तरह का भेदभाव का विचार नहीं दिया गया है। राकेश बिन्द ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद जताया। साथ ही सभी को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवायोजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. अजय विक्रम, डा. राकेश बिन्द, डा. शाहिदा परवीन, डा. प्रेमलता गिरि, डा. यूपी सिंह, डा. शाहनवाज खान, डा. कमरूद्दीन शेख, अरशद कमाल, सभासद साजिद अलीम, शाहनवाज, सरफराज शिव मौर्य, डा. अब्दुल हालिम हाशमी, ममता सिंह, डा. अरूण मिश्रा, डा. आकांक्षा श्रीवास्तव, डा. निलेश सिंह, डा. अंकिता श्रीवास्तव, डा. मोहम्मद आसिफ, डा. अवनीश गुप्ता, अहमद अब्बास खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. अजय विक्रम ने किया।





DOWNLOAD APP