जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्प्पा बंगारी की अध्यक्षता में 14वें वित्त आयोग (स्थानीय निकाय) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां अधिशासी अधिकारियों द्वारा विभिन्न कार्यों के प्रस्ताव जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये गये जिस पर उन्होंने अपना अनुमोदन प्रदान किया। साथ ही उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देशित किया कि जितने वार्ड हों, उतने कूड़ा उठाने हेतु रिक्शा ट्राली अवश्य खरीद लिया जाय।

इसी क्रम में पीने के पानी, सफाई व्यवस्था, बिजली आपूर्ति पर जानकारी प्राप्त करते हुये उन्होंने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देेश दिया। इसी क्रम में उन्होंने मुंगराबादशाहपुर में चल रहे निर्माण कार्यों के सत्यापन का निर्देश अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राम आसरे सिंह को दिया। साथ ही अधिशासी अधिकारी मड़ियाहूं को जल टैंकर खरीदने का निर्देश देते हुये कहा कि जो भी सामान खरीदे जा रहे हैं, अच्छी गुणवत्ता के हों। सामान खरीदते समय सम्बन्धित कम्पनी के सेल्स मैनेजर से क्रास चेकिंग भी कर ली जाय।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अमित यादव, डा. महेन्द्र, लालचन्द्र भारती, सजंय कुमार, संदीप, आशुतोष, चेयरमैन शाहगंज गीता जायसवाल, मुंगराबादशाहपुर शिवगोविन्द साहू, जफराबाद प्रमोद बरनवाल, केराकत अशोक साहू, मड़ियाहूं रूखसाना, खेतासराय वसीम अहमद, बदलापुर अमरदेई सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP