केराकत, जौनपुर। केराकत स्पोर्ट्स डेवलपमेन्ट एकेडमी द्वारा नार्मल स्कूल के मैदान पर आयोजित चौधरी चरण सिंह राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के सोमवार को खेले गये फाइनल मैच में 39 गोरखा बटालियन वाराणसी ने बनारस स्पोर्टिंग क्लब वाराणसी को 3-2 से हराकर जीत हासिल किया।
खेले गये प्रथम हाफ में बनारस स्पोर्टिंग क्लब वाराणसी ने शुरु में एक गोल दाग कर बढ़त बना लिया। किन्तु मात्र कुछ ही समय में गोरखा बटालियन वाराणसी ने लगातार एक के बाद एक दो गोल दाग कर 2-1 से बढ़त बना लिया। किन्तु प्रथम हाफ के अन्तिम समय में बनारस स्पोर्टिंग क्लब वाराणसी ने एक गोल दाग कर 2-2 की बराबरी कर लिया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने गोल दागने के लिए जीतोड़कर मेहनत किया। दोनों टीमें बराबरी पर रही। इसके बाद रेफरी ने समय समाप्त होने के बाद 15 मिनट का समय बढ़ाकर मैच खेलने की अनुमति दिया। जिसमें 11वें मिनट पर गोरखा बटालियन ने एक गोल दाग कर 3-2 से निर्णायक बढ़त बना लिया। जो समय समाप्ति तक बढ़त बरकरार रखते हुए बनारस स्पोर्टिंग क्लब वाराणसी को हराकर विजेता होने का गौरव हासिल कर लिया।

मैन आफ दी सीरीज गोरखा बटालियन के खिलाड़ी उपेन्द्र शारू को तथा मैन आफ दी मैच बनारस स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी मो. शाहिद को मिला। विजेता टीम के कैप्टन उपेन्द्र शारू को मुख्य अतिथि मुंबई के उद्योगपति सुनील कुमार यादव ने ट्राफी व 21 हजार रुपये तथा उप विजेता के कैप्टन मो. शाहिद को विशिष्ट अतिथि उद्योगपति सुरेन्द्र यादव व सुमन यादव ने ट्राफी व 5 हजार रुपये देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अन्तरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी मुश्ताक अली, भीम सिंह व पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर एकेडमी के अध्यक्ष लालजी यादव, दूधनाथ यादव, विनोद साहू, कृष्ण कुमार उर्फ विक्की यादव, राजकुमार राष्ट्रीय खिलाड़ी, कयाम खान, संतराम निषाद, सुशील सोनकर, राजेश साहू, मो. सादिक जिला पंचायत सदस्य, सुमन सिंह यादव, पूर्व चेयरमैन मीना साहू, राजेश साहू, बबलू साहू, पप्पू यादव, प्रेम नारायण यादव, योगेश यादव, साहब लाल सोनकर आदि मौजूद रहे। संचालन वीरेंद्र उर्फ वीरू यादव ने किया।




DOWNLOAD APP