सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय सदरूद्दीनपुर में अभिभावक संगोष्ठी के अवसर पर स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया।

संगोष्ठी अवसर पर उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी राज नारायण पाठक ने कहा कि स्मार्ट क्लास पाठ को सुरुचिपूर्ण व प्रभावी बनाने का सशक्त माध्यम है। सम्प्रति स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा प्रणाली में नई क्रांति आई है। शैक्षिक संसाधन में श्रव्य दृश्य प्रणाली पहले भी छात्रों के लिए उपयोगी रही है। अब स्मार्ट क्लास के द्वारा अधिगम की प्रक्रिया और सरल हो गई है। प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षक बड़ी सहजता से बच्चों को पाठ का पुष्ट ज्ञान कराने में सफल होता है।
खण्ड विकास अधिकारी ने विद्यालय के छात्र/छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन का परीक्षण कर सन्तोष प्रकट किया। संचालन प्रमोद यादव तथा आभार प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनुपमा अग्रहरि ने प्रकट किया। इस अवसर पर इन्द्रजीत सिंह, प्रदीप यादव, विवेक, ज्योति मिश्र आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP