जौनपुर। महान कर्मयोगी व जननायक कर्पूरी ठाकुर की 95वीं जयंती सामाजिक न्याय संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। गुरूवार को आयोजित यह कार्यक्रम कर्पूरी ठाकुर सेना द्वारा की गयी जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष डा. अनिल शर्मा ने किया।

इसके पहले भण्डारी रेलवे स्टेशन से रैली निकली जो नगर भ्रमण करते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी। इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने गुदड़ी के लाल श्री ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नमः नाथ शर्मा एडवोकेट रहे जिन्होंने देश की वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था को पिछड़ों एवं शोषितों के लिये खतरा बताया।
इस दौरान सेना के मुख्य संरक्षक राम अधार शर्मा ने नमः नाथ शर्मा को सेना का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया जिस पर उपस्थित लोगों ने इस निर्णय का स्वागत किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. अनिल शर्मा व संचालन जिला महामंत्री अमरनाथ शर्मा एडवोकेट ने किया।
इस अवसर पर गोपाल ठाकुर एडवोकेट, राजमूरत शर्मा, लक्षनधारी प्रधान, बच्चन, पन्ना लाल शर्मा, डा. पीके, डा. नागेन्द्र, सुरेन्द्र पुजारी, अनिल, शशि, माया, मंजू, प्रभावती, बीना, अभय, सौरभ, अब्बास, नईम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP