जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक जनपदीय अध्यक्ष अमित सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारीयों एवं ब्लाक इकाई के अध्यक्ष/मंत्रियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अध्यक्ष अमित सिंह ने 20 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित पेंशन बहाली महारैली में जनपद के शानदार उपस्थिति के लिए सभी पदाधिकारियों एवं शिक्षकों को बधाई एवं धन्यवाद दिया।
अध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (S4) द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन के अगले चरण में शासन की बुध्दि शुद्धि के लिये प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर "बुध्दि शुद्धि" यज्ञ किया जाना सुनिश्चित हुआ है। इसलिए उपरोक्त क्रम में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद जौनपुर में भी 06 जनवरी 2019 दिन रविवार दोपहर 01 बजे मारुति मंदिर टीडी कालेज में बुद्धि शुद्धि यज्ञ आयोजित किया गया है।
उन्होंने सभी जनपदीय तथा ब्लाक पदाधिकारियों एवं जनपद के समस्त परिषदीय शिक्षक साथियों से आह्वान किया कि छ: जनवरी रविवार को दोपहर 1 बजे तक अधिक से अधिक संख्या में मारुति मंदिर टीडी कालेज पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
बैठक का संचालन जिलामंत्री संजय सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष रोहित यादव, शैलेंद्र सिंह, राजेश सिंह टोनी, उमेश यादव, अश्वनी सिंह, संतोष बघेल, दिनेश मौर्य, सरोज सिंह, रामसिंह राव, अतुल सिंह, दिनेश प्रताप, गिरीश सिंह, राजीव रत्नम तिवारी, दिवाकर चौहान, संतोष सिंह, राजीवमणि त्रिपाठी, अजय सिंह, सतीश पाठक, धीरज कश्यप, अभिषेक सिंह, मुन्नालाल यादव, हेमंत सिंह, विकास स्वतंत्र कुमार आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP