जौनपुर। युवा ही करेंगे भारत के भविष्य का निर्धारण। उक्त बातें भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय के अन्तर्गत आयोजित जनपद स्तरीय युवा संसद समारोह के मुख्य अतिथि जफंराबाद विधायक हरेन्द्र प्रताप सिंह ने कही। नगर के टीडी महिला कालेज में आयोजित कार्यक्रम को डा. राकेश यादव समन्वयक राष्ट्रीय सेवायोजना ने कहा कि भारत सरकार की मंशा है कि देश के युवा लोकतंत्रिय व्यवस्था को जानें, समझें तथा आगे बढ़कर उसे मजबूत बनाने की दिशा में कदम बढ़ायें।
टीडीपीजी कालेज के प्रबन्धक अशोक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस दौरान वॉक इन इण्टरव्यू के माध्यम से 50 एवं आनलाइन से 7 लोगों ने प्रतिभाग किया जहां निर्णायक मण्डल के रूप में प्रो. पीसी विश्वकर्मा, प्रो. सुनील विक्रम सिंह, डा. धीरेन्द्र पटेल, बृजेश सिंह सदस्य विधान परिषद, डा. मनोज सिंह, अभय समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र रहे।
उद्घाटन सत्र का संचालन डा. अजय विक्रम सिंह ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. वंदना सिंह, डा. शालिनी सिंह, डा. पूनम सिंह, डा. राकेश बिन्द, अनूप सिंह, डा. प्रणव सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता डा. मधुलिका सिंह ने किया। अन्त में नोडल अधिकारी डा. राजश्री सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।





DOWNLOAD APP