जौनपुर। बरसठी स्टेशन पर बुधवार को इण्टरसिटी एक्सप्रेस को प्रदर्शनकारियों द्वारा लगभग तीन घण्टे तक रोकने को लेकर आरपीएफ जंघई ने आठ नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बरसठी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर जज सिंह अन्ना कई दिन से धरना दे रहे थे। बुधवार को काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने रायबरेली जौनपुर इण्टरसिटी को बरसठी स्टेशन पर रोक लिया। जिससे ट्रेन तीन घण्टे तक रुकी रह गयी। बाद में पहुंचे पुलिस व आरपीएफ जवानों ने हल्का बल प्रयोग कर ट्रेन को अपने गंतब्य की तरफ रवाना किया।
बाद में इलाज के लिए जज सिंह को भी लेकर चले गये। ट्रेन रोकने की घटना पर स्टेशन मास्टर बरसठी के मेमो पर आरपीएफ जंघई ने आठ नामजद तथा 50 अज्ञात के खिलाफ रेलवे की विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर रोहताश कुमार का कहना है कि ट्रेन रोकने के मामले में स्टेशन मास्टर से मेमो मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।





DOWNLOAD APP