• शबद कीर्तन व अखंड पाठ के पश्चात निकली भव्य शोभायात्रा

मड़ियाहूं, जौनपुर। सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह का 352वां प्रकाश उत्सव रविवार को नगर में समूह साध संगत के तत्वाधान में बड़े ही धूमधाम के साथ श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान नगर के दोनों गुरुद्वारों को बिजली की झालरों से भव्य तरीके से सजाया गया था।

सदरगंज स्थित गुरुद्वारे में दो दिन पूर्व से ही शबद कीर्तन व अखंड पाठ चल रहा था। रविवार को समापन के पश्चात अटूट लंगर का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान नगर स्थित विवेकानंद इंटर कालेज के मैदान से पालकी साहब की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें नगर स्थित चिल्ड्रेन गाइड हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने शामिल होकर उक्त शोभायात्रा को भव्यता प्रदान की।

पालकी साहब के रथ के आगे पंच प्यारे चल रहे थे जिनका स्वागत शोभायात्रा में शामिल लोग रास्ते मे फूल बिछाते हुए कर रहे थे। शोभा यात्रा में सीतापुर से आए वीर खालसा दल के सदस्यों ने अपना हैरत अंगेज करतब भी प्रस्तुत किया।
इस दौरान सरदार हरभजन सिंह, सरदार स्वर्ण सिंह टीटू, सरदार कंवलजीत सिंह गब्बर, डॉ. परमजीत सिंह, सरदार सिंह बग्गा, सुरेंद्र सिंह, भगवंत सिंह, सतपाल सिंह, रम्मी सिंह, सुमित सिंह समेत सभी समूह संगत के लोगों के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में अन्य लोग शामिल रहे।





DOWNLOAD APP