जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय परिसर में भारतीय समाज विज्ञान शोध परिषद, नई दिल्ली के सहयोग से 10 दिवसीय शोध कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यशाला के निर्देशक प्रो. अजय द्विवेदी ने बताया कि कार्यशाला में उत्तर प्रदेश एवं बिहार के पीएचडी एवं पीडीएफ भाग ले सकते हैं। ऐसे शोधार्थी जो सामाजिक विज्ञान में शोध कर रहे हैं, वह प्रतिभाग के लिए आवेदन कर सकते हैं। उपरोक्त कार्यशाला के लिए कोई पंजीकरण शुल्क देय नहीं है। बाह्य अभ्यार्थियों के लिए यात्रा भत्ता एवं आवासीय सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है।

इस कार्यशाला के लिए 30 सीटें निर्धारित है, जिसमें से 10 सीटें बिहार के शोधार्थियों के लिए आरक्षित है। इस कार्यशाला में शोध पद्धतियों से जुड़े विभिन्न विषयों जैसे शोध अभिकल्प, शोध संरचना, सांख्यकीय विश्लेषण, प्रतिदर्शन प्रविधियाँ, शोध में कम्प्यूटर का उपयोग एवं सांख्यकीय विश्लेषण इत्यादि विषयों पर देश के विभिन्न केन्द्रीय व राज्य विश्वविद्यालयों और प्रबंधन संस्थानों से विषय विशेषज्ञ शोधार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। विस्तृत जानकारी एवं आवेदन लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.vbspu.ac.in पर उपलब्ध फार्म को भरकर 15 जनवरी तक भेज सकते हैं।




DOWNLOAD APP