• 987 मरीजों ने उठाया शिविर का लाभः डा. सौरभ उपाध्याय
  जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित विद्या डेंटल हास्पिटल रिसर्च एण्ड ट्रामा सेण्टर पर आयोजित 10 दिवसीय निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर के अंतिम दिन आस्ट्रेलिया से आयीं दंत चिकित्सक डा. मल्लिका मैत्री ने 58 मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि विदेशों की अपेक्षा अपने देश में दांत से जुड़ी समस्याएं तेजी से फैल रही हैं।
इसी क्रम में सेण्टर के संचालक एवं वरिष्ठ दंत सर्जन डा. सौरभ उपाध्याय ने बताया कि इस 10 दिवसीय शिविर में कुल 987 मरीजों ने निःशुल्क जांच करवाकर शिविर का लाभ उठाया।
साथ ही डा. शुचि सिंह ने सभी के प्रति आभार जताते हुये कहा कि यह अस्पताल फरवरी से विद्या डेंटल चेकअप कार्ड की शुरूआत करने जा रहा है जिसके तहत प्रत्येक परिवार के 6 सदस्यों का वार्षिक डेंटल परीक्षण निःशुल्क उपचार किया जायेगा। इस दौरान आयोजक डा. संजय सिंह ने डा. मल्लिका मैत्री को स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रबन्धक सुधीर उपाध्याय, समाजसेवी विवेक सेठ मोनू, प्रबन्धक विनय उपाध्याय, डा. मानसी उपाध्याय, डा. फहीम, डा. अभिषेक मिश्र, डा. संजय सिंह, डा. इन्द्र सिंह, डा. विनोद कन्नौजिया, डा. आरए मौर्य, डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ, संतोष सिंह, विवेक सिंह, अविनाश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP