जौनपुर। अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में कांग्रेस व गांधी परिवार की आलोचना से कांग्रेस ने इस फिल्म का विरोध किया है। कांग्रेस के युवा नेता राजन तिवारी एडवोेकट ने इस फिल्म के खिलाफ अदालत जाने की चेतावनी दी है।
राजन तिवारी एडवोकेट।
उनका कहना है कि यह फिल्म प्रदर्शनी से पहले विवादास्पद है तथा राजनीतिक उद्देश्यों से प्रेरित है। चर्चा है कि इस फिल्म का इस्तेमाल कांग्रेस की आलोचना करने के लिये किया जा सकता है। इस फिल्म का ट्रेलर लांच हो गया है।
श्री तिवारी का कहना है कि फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना की गयी है जो संवैधानिक रूप से ठीक नहीं है। 10 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहने वाले एवं देश की अर्थव्यवस्था को दिवालिया होने के संकट से उबारने वाले व्यक्ति का मजाक उड़ाना निन्दनीय कृत्य है।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिये ऐसी फिल्मों को लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज किया जा रहा है जो गलत है। समाज में द्वेष भावना फैलाने की साजिश हो रही है जिसके खिलाफ वह न्यायालय की शरण में जायेंगे।



DOWNLOAD APP