जौनपुर। दियावांनाथ केवलाशंकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतांव में राष्ट्रीय सेवायोजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन चल रहा है। गुरूवार को तीसरे दिन स्वयंसेवकों द्वारा प्राथमिक विद्यालय दतांव एवं दियावां में कार्यक्रम किया गया।

इस मौके पर बच्चों को साबुन से हाथ धुलवाते हुये स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गयी। वहीं खसरा रूबैला टीकाकरण के लिये बच्चों को प्रेरित भी किया गया। साथ ही उससे होने वाले लाभ से भी अवगत कराया गया।
इस अवसर पर प्रबन्धक अशोक तिवारी, प्राचार्य डा. प्रभाकर सहित तमाम सम्बन्धित लोगों की उपस्थिति रही। अन्त में कार्यक्रम अधिकारी डा. संजू यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।





DOWNLOAD APP