जौनपुर। श्री रामलीला समिति शाहगंज द्वारा छः दिवसीय ऐतिहासिक एवं सुप्रसिद्ध धनुष यज्ञ की लीला शुरू हो गयी। बीती रात से शुरू यह आयोजन नगर के गांधीनगर कलेक्टरगंज की मण्डी में आयोजित हुई।
इस दौरान शिव-पार्वती संवाद, नारद मोह, नारद रोष, विष्णु भगवान को श्राम, मनु सतरूपा तप, देवताओं का तप, पृथ्वी सहित संतुति, दशरथ-वशिष्ठ संवाद, श्रृंगी ऋषि, पुलेष्ठि यज्ञ, श्रीरामजन्म, काल लीला, शंकर वंदना, विश्वामित्र आगमन, दशरथ-विश्वामित्र संवाद हुआ।
इस मौके पर बताया गया कि यह आयोजन आगामी 13 दिसम्बर तक चलेगा। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
इस दौरान शिव-पार्वती संवाद, नारद मोह, नारद रोष, विष्णु भगवान को श्राम, मनु सतरूपा तप, देवताओं का तप, पृथ्वी सहित संतुति, दशरथ-वशिष्ठ संवाद, श्रृंगी ऋषि, पुलेष्ठि यज्ञ, श्रीरामजन्म, काल लीला, शंकर वंदना, विश्वामित्र आगमन, दशरथ-विश्वामित्र संवाद हुआ।
इस मौके पर बताया गया कि यह आयोजन आगामी 13 दिसम्बर तक चलेगा। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment