जौनपुर। नगर के नखास स्थित सद्भावना पुल नवदुर्गा शिव मन्दिर पर सद्भावना मार्निंग वाकर्स क्लब के तत्वावधान में अध्यक्ष पीके राय के नेतृत्व में गरीब, विधवा, निराश्रित एवं दिव्यांग जन को 100 कम्बल वितरित किया गया। साथ ही क्लब ने जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ स्वच्छता के लिये जागरूक भी किया।

इस मौके पर अवकाशप्राप्त जिला पंचायत राज अधिकारी दयाशंकर पाठक ने कहा कि स्वच्छता से तमाम तरह के बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। श्री पाठक ने कहा कि बापू जी ने कहा था कि गरीब व दिव्यांग की सेवा ही नारायण की सेवा है। इस दौरान कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे हंसी से खिल उठे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कपिल देव मौर्य, लोलारक दूबे, बदलापुर तहसील के उप कोषाधिकारी सुरेन्द्र उपाध्याय, समाजसेवी जय प्रकाश रावत टुन्नू, माता प्रसाद रावत, काजू, राम अनुज मिश्रा, फूलचन्द बामदेव, आरबी सिंह, श्यामजी यादव, जिया लाल विश्वकर्मा, प्रबन्धक कौशलेन्द्र पाण्डेय, आरबी सिंह, अभिलाष गुप्ता, अमित तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP