जौनपुर। शुक्रवार की देर शाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव की अध्यक्षता में जनक कुमार इंटर कालेज हुसेनाबाद में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लखनऊ में शहीद हुए शिक्षकसाथी रामाशीष सिंह के द्वितीय शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आहूत की गई। जिसमें उपस्थित समस्त शिक्षक, कर्मचारियों द्वारा शहीद शिक्षक के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई।
श्रद्धांजलि सभा को जिला संरक्षक डा. सुनील कांत तिवारी, जिला मंत्री शैलेन्द्र सरोज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकेसर यादव, पूर्व जिला मंत्री अजीत चौरसिया, सफाई कर्मचारी के जिलाध्यक्ष अमर बहादुर यादव, वित्तविहीन प्रधानाचार्य संघ के प्रधान महासचिव अखिलेश सिंह, मंत्री शरद सिंह, हौसिला प्रसाद पाल, रामसूरत वर्मा, राजेश कुमार, लाल बहादुर यादव आदि पदाधिकारियों ने संबांधित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शहीद हुए शिक्षक के सपनों को साकार करना हम शिक्षकों की जिम्मेदारी है। जिसे हर हालत में सरकार को बहाल करना होगा।
श्रद्धांजलि सभा के तत्पश्चात सभास्थल से बीआरपी इंटर कालेज, रोडवेज तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट तक शहीद की स्मृति व सम्मान में कैंडिल मार्च निकाला गया और जिलाध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को संबोधित पुरानी पेंशन बहाली का एक सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से उप जिलाधिकारी को सौंपते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली ही सरकार द्वारा शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।
श्रद्धांजलि सभा व कैंडिल मार्च में डा. चन्द्रसेन, अवनीश कुमार मौर्य, रामसूरत वर्मा, राय साहब, कमल नयन, दिनेश कुमार गुप्ता, नवरत्न, अनिल कुमार यादव, पंचम पाल, जय प्रकाश पाल, लाल बहादुर यादव, सुदीप कुमार सिंह, मनोज कुमार, विनोद कुमार यादव, सत्य प्रकाश यादव, बृजभूषण, रमेश कुमार, रमापति, जीत लाल, हरिवंश, शैलेंद्र सिंह, राम नरायन बिंद, रूद्र प्रताप, अखिलेश सरोज, सुबाष चंद्र, देवेन्द्र प्रजापति, छोटे लाल यादव, राम सूरत मौर्य, ओम प्रकाश उपाध्याय, छोटे लाल यादव, शिव प्रसाद सरोज आदि शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन जिला संगठन मंत्री चन्द्रशेखर यादव ने किया।




DOWNLOAD APP