• बाल संस्कार केन्द्र के बच्चों को राज एजुकेशन सोसायटी ने दी पाठ्य सामग्री

  जौनपुर। राज एजुकेशन सोसायटी जौनपुर की प्रबंधक अंजू पाठक ने बाल संस्कार केन्द्र जोगियापुर शिव गोपाल घाट पर बच्चों के प्रोत्साहन हेतु कापी, पेंसिल, रबर एवं फल वितरण करके उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
जौनपुर नगर में बाल संस्कार केन्द्र के बच्चों को पाठय सामग्री देतीं अंजू पाठक एवं उपस्थित अन्य लोग।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें आगे बढ़ने के लिये बच्चों को पढ़ने की प्रेरणा देनी होगी। राज एजुकेशनल सोसायटी ऐसे सभी बच्चों को जो शिक्षा से वंचित हैं, उनको शिक्षा से जोड़ने का कार्य कर रहा है। आने वाले समय में जहां भी आवश्यकता पड़ेगी, हमारी सोसायटी बच्चों को प्रोत्साहित करने का कार्य करेगी। इसी क्रम में प्रज्ञा प्रवाह के जिला संयोजक संतोष त्रिपाठी ने सोसायटी को धन्यवाद देते हुये कहा कि आप जैसे समाज के सुधीजनों के भरोसे शैक्षिक जगत में चमत्कार की संभावना है।
बाल संस्कार केन्द्र की संचालिका नीतू सिंह ने समस्त अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुये कहा कि आप सभी के सहयोग से बाल संस्कार केन्द्र के बच्चे दिनोंदिन गुणवत्तापूर्ण होते जा रहे हैं। इस दौरान सोसायटी की अंजू पाठक व हिमांशु पाठक ने केन्द्र को एक व्हाइट बोर्ड मार्कर सहित भेंट किया।
इस अवसर पर नगर कार्यवाह नारायण दास ,नगर प्रचारक डा. सुरेश, सुचिता सिंह, सुशीला यादव, उषा जायसवाल, प्रवक्ता रविन्द्र सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, सुजीत चौरसिया, विकास अग्रहरि, मुकेश सोनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP