जौनपुर। ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश पेयजल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ।
पेयजल स्वच्छता सहयोग संगठन राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा सूचीबद्ध स्वयं सेवी संस्था ’’विंग्स’’ (वेलफेयर एंड इलेक्ट्रिशियन ऑफ निधि ग्रामीण सोसायटी), लखनऊ के माध्यम से राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता कार्यक्रम 14 दिसंबर 2018 से 20 फरवरी 2019 तक चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से स्वच्छता एवं पेयजल के लिए जनता का जागरुक किया जायेगा एवं खुले में शौच करने एवं दूषित पानी पीने से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के बारे में आमजन नागरिकों को जानकारी प्रदान की जायेगी।

जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने कहा कि स्वच्छता टीम जिस ग्राम में जायेगी वे ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी से एक दिवस पहले सम्पर्क कर कार्यक्रम आयोजित करायेगी। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में चार-चार दिन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें ब्लाक, न्याय पंचायत एवं जिले स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। यह कार्यक्रम 14 दिसंबर से 20 फरवरी 2019 तक चलाई जाएगी, इसमें प्रत्येक ग्राम स्तर पर एक स्वच्छता क्लब का गठन किया जाएगा तथा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, कल्चरल प्रोग्राम के माध्यम से गांव में स्वच्छता, पेयजल, शौचालय उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
एनजीओ की तरफ से आये अधिकारी ने बताया कि 36 जिले में पानी का स्तर नीचे जा रहा है जो प्रतिवर्ष 20 सेंटीमीटर की अस्तर से है तथा इस हिसाब से 2050 तक भारत का नदी सूख जाएगी। उन्होंने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पर एक स्वच्छता क्लब गठन किया जाएगा। जिसमें 12 लोग 6 लड़कियां तथा 6 लड़के की कमेटी बनायी जायेगी।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें प्राथमिक स्तर पर चित्रकला, उच्च प्राथमिक स्तर पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम हेतु 40 गाड़ी ब्लॉकवार जाकर स्कूल पर स्वच्छता टीम गठन करेगी तथा प्रचार प्रसार के माध्यम से ग्राम वासियों को जागरुक करेगी।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह को निर्देश दिया कि प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पर जाने वाली स्वच्छता टीम का हस्ताक्षर भी करा लिया जाए। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख जलालपुर, बक्शा, मुफ्तीगंज, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि खुटहन, मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामजी पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी दयाराम, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, सभी वीडीओ सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP