• आयोजक डा. आरए मौर्य ने कहा- आगे भी इस तरह का शिविर लगता रहेगा

  जौनपुर। जनहित के लिए लगाया गया साप्ताहिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर शनिवार को समाप्त हो गया। यह शिविर नगर के मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने स्थित स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल में लगाया गया था।

शिविर के आयोजक एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. आरए मौर्य ने बताया कि जनपदवासियों के हित के लिये अस्पताल परिवार द्वारा 7 दिवसीय निःशुल्क ओपीडी एवं जांच शिविर लगा गया। शिविर में सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुये निःशुल्क जांच व दवा देने के साथ उचित परामर्श भी दिया गया। इस सात दिवसीय निःशुल्क शिविर से सैकड़ों लोग लाभान्वित हुये। समापन अवसर पर शनिवार को 150 मरीजों का परीक्षण करते हुये उन्हें दवा दी गयी। अस्पताल परिवार द्वारा इस तरह का शिविर आगे भी चलता रहेगा।
डा. मौर्य ने बताया कि प्रत्येक दिन प्रातः 10 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक चलने वाले शिविर में डा. शशि प्रताप सिंह, डा. अमित श्रीवास्तव, डा. सौरभ निगम, डा. स्वतंत्र सिंह, डा. रचिता निगम, डा. ओपी प्रजापति, डा. आशीष अनुरागी, डा. ज्योजि पंकज, डा. नितीश राय के अलावा अन्य चिकित्सकों ने अपना योगदान दिया।
शिविर के समापन अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही। हास्पिटल की मैनेजर श्रीमती स्नेहलता मौर्या ने शिविर में आये लोगों व सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

DOWNLOAD APP