नानक चंद्र त्रिपाठी
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। शासन द्वारा पालीथिन एवं थर्माकोल के प्रयोग एवं बिक्री पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी नगर में धड़ल्ले से हो रहे प्रयोग की शिकायतें मिलने पर शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के कर अधीक्षक कमलेश कुमार के नेतृत्व में पालिकाकर्मियों की टीम ने नगर के फुटकर दुकानदारों के यहां छापेमारी किया।
जिसमें गुड्डू मौर्या की दुकान से 85 ग्राम, रामशिरोमणि की दुकान से 95 ग्राम प्रतिबंधित पालीथीन जब्त की गयी। साथ ही दोनों से एक-एक हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया।
वहीं नगर के रिंकू तिवारी की दुकान से 180 ग्राम पालीथिन जब्त कर दो हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। अभियान के दौरान टीम में शामिल कर्मचारी आम नागरिकों एवं दुकांनदारों से प्रतिबंधित थर्माकोल के पत्तल, दोने, प्लास्टिक की गिलास, पालीथिन का प्रयोग नहीं करने की अपील किया।
छापेमारी टीम में राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल, ओंकार नाथ मिश्र, बृज किशोर सहित पालिका परिषद के कर्मचारी रहे।





DOWNLOAD APP