जौनपुर। नगर के टीडी महिला कालेज के राष्ट्रीय सेवायोजना की तीनों इकाइयों का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हुआ जिसका शुभारम्भ मंगलवार को हुआ। 25 से 31 दिसम्बर तक चलने वाले शिविर के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुये महाविद्यालय के प्रबन्धक अशोक सिंह ने स्वयंसेविकाओं को निःस्वार्थ सेवा करने और इसके माध्यम से अपने व्यक्तित्व के विकास की सलाह दिया।
जौनपुर के टीडी महिला कालेज में शुरू रासेयो शिविर में मंचासीन अतिथिगण।
मुख्य अतिथि डा. डीआर सिंह ने कहा कि आज के दिन ईसा मसीह, मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है जिनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इसके अलावा भाजपा नेता हरिश्चन्द्र सिंह, गजराज सिंह इण्टर कालेज जमुनिया के प्रबन्धक संजय सिंह, प्राचार्य डा. वंदना सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डा. शालिनी सिंह, लोगों के प्रति आभार कार्यक्रम अधिकारी डा. पूनम सिंह एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. राजश्री सिंह ने किया। इस दौरान बताया गया कि 27 दिसम्बर को शिवापार सामुदायिक भवन में बापू बाजार एवं 30 दिसम्बर को इस्मैला प्राथमिक विद्यालय पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगेगा।
इस अवसर पर डा. प्रमिला पाण्डेय, डा. मधुलिका सिंह, डा. चित्रलेखा सिंह, डा. बेग, अनूप सिंह, जगदीश मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP