• स्वस्थ समाज ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करता हैः एएम डेज़ी

जौनपुर। शेख नुरूल हसन मेमोरियल सोसाइटी मखदूम शाह अड़हन कार्यालय पर संस्था के संरक्षक शेख हसीन अहमद की अध्यक्षता में खसरा रूबेला टीकाकरण जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी एएम डेजी ने कहा कि खसरा एवं रूबेला का टीकाकरण 9 माह से 15 वर्ष तक बच्चों को अवश्य लगवाये ताकि इन जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान हो सके। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान आरम्भ है। आप अपने बच्चों को स्कूल में ही टीका लगवायें। इस अभियान में जनपद की अनेक संस्थाएं सहयोग कर रहे है। स्वस्थ समाज ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करता है जब हमारे परिवार समाज व देश के बच्चें रोगमुक्त एवं शिक्षित होगें तो हमारा देश जगतगुरू पुनः हो जायेगा।
इसी क्रम में संस्था के उपाध्यक्ष असलम नकवी ने कहा कि इस्लाम मुसलमानों को शारीरिक एवं आध्यात्मिक दोनों ही तरह से सेहतमंद देखना चाहता है। सभी जाति सम्प्रदाय एवं धर्म के लोग इस टीकाकरण महा अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मोहम्मद मुस्तफा, तहसीन अब्बास सोनी, एमएम हीरा, तालिब रजा शकिल एडवोकेट, नासिर रजा गुड्डू, अली मंज़र डेज़ी, असलम नकवी, अली अनुस, प्रमोद मौर्या, जावेद अंसारी, हसीन अहमद, साहिल अंसारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।




DOWNLOAD APP