जौनपुर। नगर के वाजिदपुर दक्षिणी में स्थित सेण्ट्रल पब्लिक स्कूल में खसरा एवं रूबेला रोगों के प्रति एमआर अभियान के दौरान टीकाकरण शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर विद्यालय पहुंची टीम ने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों का टीकाकरण किया। साथ ही क्षेत्रीय लोगों को टीका के महत्व के बारे में बताया।
जौनपुर नगर के सेण्ट्रल पब्लिक स्कूल में बच्चों का टीकाकरण करतीं स्वास्थ्य विभाग टीम की सदस्य।
इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आईएन तिवारी ने बताया कि मिजिल्स रूबेला बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिये टीका कार्यक्रम चल रहा है। सभी माता-पिता की जिम्मेदारी है कि 9 माह से 15 वर्ष तक के अपने बच्चों को खसरा रूबेला का टीका जरूर लगवायें। इस मौके पर डा. तरूण सिंह, डा. पवन तिवारी, फाइलेरिया इन्सपेक्टर अभिषेक सोनकर, एएनएम आशा देवी, चन्द्रकला, कुसुम ने कुल 422 बच्चों को टीका लगाया।
इस अवसर पर मंजू सिंह, पुष्पा श्रीवास्तव, प्रेम प्रजापति, प्रीति मिश्रा सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। अन्त में प्रधानाचार्य अनीता आनन्द ने शिविर में आये समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।