जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को गो-संरक्षण केन्द्र स्थापना हेतु भूमि की चिन्हाकन एवं आवंटन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पूर्व में चिन्हाकित स्थल निजामुद्दीनपुर विकास खण्ड मडि़याहॅू के स्थान पर विकास खण्ड सिरकोनी के ग्राम सभा अमदहा एवं परियावॉ का चिहांकन करते हुए गौ शाला के निर्माण हेतु लगभग 10 हेक्टेयर भूमि का गो संरक्षण समिति द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी निर्माण निगम लि. एवं अन्य विभागों द्वारा प्रस्तावित भूमि का निर्माण कार्य को शीघ्र चालू कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मनरेगा के तहत फेनसिंग, वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कराये जाने तथा पर्यटक स्थल के रुप में विकसित किये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सुझाव दिया कि उक्त स्थल को विकसित किये जाने हेतु एक सोसाइटी तैयारकर सहयोग राशि इकट्ठा कर इसके निर्माण एवं विकास में लगाये जाय जिससे जनपद के बेसहारा/निराश्रित पशुओं को वहा रखा जा सके और पशुओं से किसानों की फसलों का होने वाला नुकसान से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि उक्त स्थल पर चारागाह भी विकसित कराया जाय, जिससे पशुओ के भरण-पोषण की व्यवस्था हो सके।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, अपर जिलाधिकारी आरपी मिश्रा, रामआसरे सिंह, जिला विकास अधिकारी दयाराम, नगर मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्रा, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा.विरेन्द्र सिंह, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी निर्माण निगम लि. के अधिशासी अभियन्ता आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP