जौनपुर। जनपद के शाहगंज तहसील के गोड़िला निवासी नीतू कौशल का चयन राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिये हुआ है। यह जानकारी देते हुये केन्यु रियू कराटे के प्रदेश सेकेट्री सेंसाई सुरेन्द्र यादव ने बताया कि नीतू कौशल आगामी 28 दिसम्बर को केरल के वायनाड में देश के सभी राज्यों के खिलाड़ियों के साथ भाग लेगी जिसमें सीनियर बालिका वर्ग में नीतू का चयन कुमिते इवेंट के लिये हुआ है।
चयन की सूचना मिलते ही नीतू के परिजनों व गांववासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में बताते हुये नीतू के दादा पलकधारी गौतम ने बताया कि पढ़ाई के साथ वह खेलकूद में भी हमेशा अव्वल रही है। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज में 2014 इण्टरमीडिएट में 83. 5 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण करने के साथ ही प्रदेशस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भी गोल्ड मैडल प्राप्त करके उसने माता-पिता व गुरूजनों का नाम रोशन कर चुकी है।
पिता कमलेश कुमार पेशे से वकील हैं व माता तारा देवी गृहिणी हैं। 3 भाई-बहनों में सबसे बड़ी नीतू के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन से परिवार, विद्यालय सहित पूरे क्षेत्रवासियों में खुशी व्याप्त है।




DOWNLOAD APP