बदलापुर, जौनपुर। बदलापुर तहसील के डोमपुर गांव स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को नि:शुल्क स्वेटर एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आदर्श प्रधानाध्यापक केशव सिंह के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए सहायक समग्र शिक्षा अभियान के वित्त लेखाधिकारी आशुतोष कुमार व विशिष्ट अतिथि समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश पांडे ने 208 बच्चों को नि:शुल्क स्वेटर वितरित किया। साथ ही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उच्च स्थान पाने वाले कुल 5 छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिचय पत्र, मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में पहला व दूसरा स्थान अभिनव आदर्श प्राथमिक विद्यालय डोमपुर की छात्रा काजल यादव व आंचल शर्मा ने और तीसरा व चौथा स्थान प्राथमिक विद्यालय राजा बाजार की छात्रा सुहाना व छात्र राजकुमार ने प्राप्त किया। वहीं पांचवा स्थान प्राथमिक विद्यालय डेल्हू पुर केवटली से अंशु ने प्राप्त किया। समारोह की अध्यक्षता श्याम नारायण तिवारी ने किया।
मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में ही प्रधानाचार्य केशव सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित। समारोह में बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने विद्यालय को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। समारोह के इस कार्यक्रम में विद्यालय की सहायक अध्यापक नीलम सरोज, विनोद कुमार पाल, इस्तियाक अहमद, अभिषेक कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP