जौनपुर। ​मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम जिला उद्योग बन्धु/सीडा उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई।

जिला उद्योग अधिकारी एचपी सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा स्वतंत्र फीडर की स्थापना, लोक निर्माण विभाग द्वारा जौनपुर वाराणसी मार्ग से प्लाईवुड फैक्टरी तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य कराये जाने, उ.प्र. राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड द्वारा औद्योगिक क्षेत्र, सिधवन के सड़क नाली के मरम्मत कराये जाने, मे. गौतम ईट उद्योग, रामपुर नद्दी द्वारा आयकर कटौती के चालान को ऑनलाइन किए जाने, डा. ज्ञान प्रकाश सिंह, प्लाट नं. 18, औ0आ0 सिद्दीकपुर द्वारा औद्योगिक आस्थान में नाली टूट जाने के कारण औद्योगिक आस्थान के सीवर का पानी उक्त प्लाट में भर जाने, उद्यमी कल्याण समिति शाहगंज द्वारा विलारमऊ से चिरैया मोड़ तक सी0सी0रोड की मरम्मत कराने के सम्बन्ध में चर्चा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया में सीसी रोड बनवाएं।
बैठक में विद्युत, लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के अधिकारी सहित उद्यमी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।




DOWNLOAD APP