जौनपुर। इडेन पब्लिक स्कूल व नूरजहां गर्ल्स कालेज इमरानगंज में एक दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ग्राम्य विकास विभाग के कमिश्नर एनपी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि प्रदेश के ग्राम्य विकास आयुक्त एनपी सिंह ने अपने संबोधन में विद्यालय के छात्रों के अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेलों का आयोजन शिक्षा के साथ जरुरी है। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है और उनका शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि खेल से छात्रों के मस्तिष्क का विकास होता है। खेल को सदैव खेल भावना से खेला जाए। प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं ने म्यूजिकल रेस, फ्राग रेस, फ्रूट कलेक्सन रेस, 100 मीटर व 400 मीटर की दौड़ समेत विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया। विजयी छात्रों को समापन विशिष्ठ अतिथि सैय्यद हसनैन कमर दीपू व अन्य अतिथियों के साथ मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मो. आरिफ ने किया। विद्यालय प्रबंधक परवेज आलम सिद्दीकी भुट्टो ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. नैय्यरे आज़म, अब्दुल्ला एडवोकेट, नसीम खान, नैयर आलम, डा. शौकत खान, कफील अहमद एडवोकेट, सऊद खान, अनिल उपाध्याय, मिर्जा जरियाब बेग, सलीम खान, तलत रिज़वी, शेख नजरु ल इस्लाम, मुकेश श्रीवास्तव आजम जैदी, मुफती आशिम मेंहदी, रिजवान, हैदर राजा, अजादार हुसैन आदि मौजूद रहे।

DOWNLOAD APP