• विश्व दिव्यांग दिवस समापन समारोह का हुआ आयोजन

चित्रकूट। जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस समापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता राघवीयो जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी और मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा, विशिष्ट ​अतिथि राज्यसभा सांसद प्रभात झॉ, बांदा चित्रकूट सांसद भैरो प्रसाद मिश्र, क्षेत्रीय विधायक चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, आरके पटेल विधायक मानिकपुर, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी विधायक सदर बांदा, रमेश चन्द्र मिश्रा विधायक बदलापुर जौनपुर, भालेन्दु सिंह समाजसेवी आदि अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच पर दिव्यांग छात्र/छात्राओं ने समूह नृत्य, एकल नृत्य और यागे आदि की भव्य प्रस्तुति की।
मुख्य अतिथि डॉ. आरके सिन्हा ने कहा कि आज साक्षात गुरुदेव जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी के इस अलौकिक विश्वविद्यालय को देखकर कदापि ऐसा नहीं लगता कि यहां अध्ययनरत छात्र/छात्राएं किसी से कम हैं। आपके अन्दर अद्भुत शक्ति, क्षमता आपके अन्दर समाहित हैं। आपके ही द्वारा देश, घर परिवार एवं समाज का उत्थान होगा। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने दिव्यांग भाई-बहनों के
लिए इस विश्वविद्यालय को स्थापित कर वरदान के रूप में आप सब को दिया। उन्होंने अपने खर्च पर विश्वविद्यालय में बालिका छात्रावास बनाने की घोषणा की। साथ ही विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले बिहार प्रान्त के समस्त छात्राओं की प्रत्येक की 51000/-रू. शैक्षिक खर्च के रूप में देने की बात कही।
विशिष्ट अतिथि प्रभात झॉ ने कहा कि जगद्गुरु जी की अलौकिक रचना विश्वविद्यालय को मैं प्रणाम करता हूं। आपने दिव्यांगों के लिए उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने क्षेत्रीय सांसद भैरो प्रसाद मिश्र से अपील कि आने वाले संसद सत्र में इस विश्वविद्यालय को केन्द्रीय दिव्यांग विश्वविद्यालय बनाने की मांग रखें। जिसमें हमारो पूरा सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के पांच विद्यार्थियों को शैक्षिक खर्च के लिए गोद लेता हूं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आजीवन कुलाधिपति जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आप सभी को बहुत-बहुत आर्शीवाद देता हूं कि आप सभी छात्र/छात्रायें पढ़-लिख कर घर परिवार और देश का नाम रोशन करें। यह मेरा विश्वविद्यालय 18 वर्षों से निरन्तर एक पुत्र की तरह इसकी देखभाल कर रहा हूं। मेरी इच्छा है यह विश्वविद्यालय आप सभी के सहयोग से बहुत जल्द जगद्गुरु रामभद्राचार्य केन्द्रीय दिव्यांग विश्वविद्यालय बने, यही मेरा सपना है।
विश्वविद्यालय में अध्ययनरत पांच-पांच विद्यार्थियों को एक वर्ष का शैक्षिक खर्च 51000/-रूपए देकर बांदा चित्रकूट सांसद भैरो प्रसाद मिश्र, क्षेत्रीय विधायक चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, आरके पटेल विधयक मानिकपुर, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी विधायक सदर बांदा, रमेश चन्द्र मिश्रा विधायक बदलापुर जौनपुर ने छात्रों को गोद लिया। समाजसेवी भालेन्दु सिंह ने प्रतिवर्ष 51000/-रूपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. योगेश चन्द्र दूबे, कुलसचिव प्रो. जीपी दुबे, कुलाधिपति के सचिव जय मिश्र, वित्ताधिकारी आरपी मिश्र, एनबी गोयल, पीआरओ एसपी मिश्र, शिवराज सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ. गोपाल मिश्र ने किया।

DOWNLOAD APP