जौनपुर। महराजगंज के सर जेपी महिला महाविद्यालय के डायरेक्टर राजेश जे सिंह के नेतृत्व में श्री सर्वेश्वरी समूह जौनपुर द्वारा बीटीसी के छात्रों के लिये निबन्ध प्रतियोगिता का अयोजन किया गया।
जौनपुर से आये सर्वेश्वरी समूह के व्यवस्थापक ओमप्रकाश सिंह ने अघोरेश्वर भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी संस्था समाज मे दीन दुखियों, असहाय छात्र के लिए शिक्षण कार्य की व्यवस्था, विद्यालयों में वृक्षारोपण, नि:शुल्क प्याऊ आदि पर कार्य कर रही है। आधुनिकता और भौतिकतावाद की इस दौर में मानवता की सेवा का सारथी बना है श्री सर्वेश्वरी समूह। लोक कल्याण और विश्व में शांति की स्थापना समूह का उद्देश्य है।
विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से उनके आचार विचार में वृद्धि के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता के समापन के बाद छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रचार मंत्री राणा प्रताप सिंह, अश्विनी कुमार सिंह, समरजीत, फुन्नन रावत, आशीष सिंह प्रधान, राज सिंह, धीरज सिंह, अनुज तिवारी आदि उपस्थित रहे।

DOWNLOAD APP