जौनपुर। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सन 2022 तक किसानों की आय दो गुना करने के संकल्प को लेकर कृषि विभाग के माध्यम से तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार से चार दिवसीय किसान पाठशाला द्वितीय चरण कार्यक्रम जिले की समस्त 218 न्यायपंचायतो में एक साथ आयोजित कर लगभग 18730 कृषकों को रवी फसलों की वेहतर उत्पादन वाली तकनीकीयो एवं लाभकारी कृषि योजनाओं से विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया।

उप परियोजना निदेशक (आत्मा) डा. रमेश चंद्र यादव ने करंजाकला विकास खण्ड के जूनियर विद्यालय भैसनी में आयोजित दूसरे चरण की किसान पाठशाला के उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान पारदर्शी किसान सेवा योजना के तहत पंजीकरण कराएं। उन्होंने किसानों को रबी की मुख्य फसलें, उन्नति शील प्रजातियों एवं प्रभावी बिन्दु, कृषि वानिकी, पारदर्शी किसान सेवा योजना, मोबाइल एप तथा डीबीटी आदि योजनाओं की जानकारी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान शम्भूनाथ चौरसिया तथा संचालन एडीओ एजी सुरेन्द्र राय ने किया। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर प्रेमचंद पाल जिला वित्तीय सलाहकार सीबी मिश्र आदि मौजूद रहे।
इसी तरह उप कृषि निदेशक जय प्रकाश ने धर्मापुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कौआपार में किसान पाठशाला का निरीक्षण किया तथा किसानों की आय दूनी करने वाली तकनीकियों एवं योजनाओं से किसानों को जागरूक किया। भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम डा. ओंकार सिंह मछलीशहर, द्वितीय विनोद यादव बदलापुर, जिला कृषि अधिकारी अमित चौबे ने केराकत, जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश राय ने मुफ्तीगंज क्षेत्र में आयोजित किसान पाठशालाओं का निरीक्षण किया तथा किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन वाली तकनीकीयो एवं योजनाओं की जानकारी दिया।




DOWNLOAD APP