जौनपुर। राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने खुटहन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बड़नपुर में बीती रात चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। चौपाल में राज्यमंत्री ने उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवस योजना, पेंशन, राशन कार्ड, विद्युत व्यवस्था, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, स्वच्छ शौचालय सहित अन्य योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी।
जौनपुर के खुटहन क्षेत्र के बड़नपुर में चौपाल लगाकर जनसमस्याएं सुनते
राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव एवं बगल में बैठे भाजपा नेता इं. कृष्ण कुमार जायसवाल।
साथ ही उन्होंने सौभाग्य योजना के तहत गांव में विद्युत कनेक्शन लगाये जाना का निर्देश देते हुये कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिये लाभार्थियों से अनुचित धन वसूली न की जाय। ऐसी शिकायत आने पर उनकी जांच कराकर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान राज्यमंत्री द्वारा दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा, विद्युत की समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव में कैम्प लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं का निस्तारण किया जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, डा. महेन्द्र प्रताप सिंह, डा. रामसूरत बिन्द सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

DOWNLOAD APP