जौनपुर। युवा दिवस के रूप में 12 जनवरी को मनाये जाने वाले स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में योग गुरू बाबा रामदेव के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं।
प्रान्तीय प्रभारी आचार्य संजीव व महिला पतंजलि योग समिति की प्रान्तीय प्रभारी शशि ने सोमवार को कुलपति प्रो. डा. राजाराम यादव से औपचारिक मुलाकात किया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया। वहीं शिविर स्थल की तैयारियों का जायजा लिया।
जौनपुर के पूविवि में योग गुरू बाबा रामदेव के आगमन को लेकर हुई
तैयारी बैठक में उपस्थित कुलपति प्रो. राजाराम यादव सहित अन्य जन।
कुलपति डा. यादव ने बताया कि युवाओं की अपरिमित शक्ति व सामर्थ्य को राष्ट्रहित में लगाने के उद्देश्य के तहत उनको प्रेरित करने के लिये इस तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें 2 लाख से अधिक युवाओं द्वारा योगाभ्यास व सूर्य नमस्कार करके वैश्विक स्तर पर एक नया कीर्तिमान बनाया जायेगा।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति, प्रान्तीय महाविद्यालय प्रभारी संजय श्रीवास्तव, पूर्व न्यायाधीश भगवान सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी डा. एनके सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



DOWNLOAD APP