जौनपुर। वाराणसी-सुल्तानपुर रेल मार्ग पर श्रीकृष्णनगर रेलवे स्टेशन से पश्चिम गेट संख्या ५६ बबुरा गांव के पास बुधवार की रात टूटी हुई रेल पटरी पर गेटमैन की नजर पड़ गई। जिससे रेल हादसा टल गया। कर्मचारियों की मदद से टूटी पटरी को ठीक कर डेढ़ घंटे बाद रेल यातायात को बहाल कर दिया गया। इस दौरान लखनऊ की ओर जा रही एकात्मा एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे तक बदलापुर स्टेशन पर ही खड़ी रही।

बदलापुर रेलवे स्टेशन के पश्चिम बबुरा गांव के पास स्थित गेट संख्या 26 पर क्रसिंग पर ही रात में रेल पटरी टूट गई। यहां तनात गेटमैन गेटमैन लव कुमार पाण्डेय की नजर रात में करीब 1:25 बजे टूटी हुई रेल पटरी पर पड़ी तो वह अवाक रह गया। उसने फौरन इसकी जानकारी स्टेशन अधीक्षक को दिया।
स्टेशन अधीक्षक ने लखनऊ की ओर जा रही गाड़ी संख्या 14261 अप एकात्मा एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णनगर पर 1:32  बजे रोक लिया और घटना की जानकारी ऊपर के अधिकारियों को दी। वरिष्ठ खण्ड अभियंता सुकाउराव कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर रेल  टूटी हुई पटरी को ठीक कराया। करीब 3:10 बजे पटरी को ठीक कर एकात्मा एक्सप्रेस को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।




DOWNLOAD APP