जौनपुर। नगर के शिया इण्टर कालेज में बुधवार को मोहसिन स्मारक वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। संस्थापक सै. मो. मोहसिन की याद में आयोजित प्रतियोगिता का विषय था- सोशल मीडिया युवा पीढ़ी की पाठशाला है।’
प्रतियोगिता में जनपद के 20 से अधिक स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया जहां सर्वाधिक अंक साजिदा गर्ल्स इण्टर कालेज ने प्राप्त करके एक बार फिर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। व्यक्तिगत रूप से साजिदा की छात्रा अनिका वसीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि साजिदा की ही फरीहा खातून द्वितीय व मिर्जा अनवर बेग के छात्र हमजा तृतीय आये एवं सांत्वना पुरस्कार मां भवानी बालिका कालेज की छात्रा साक्षी पाठक एवं विशेष पुरस्कार मोहम्मद हसन कालेज की छात्रा अरीजा रिजवी को मिला।
जौनपुर नगर के शिया इण्टर कालेज में आयोजित प्रतियोगिता में
बोलती अव्वल आयी छात्रा एवं मंचासीन अतिथिगण।
इसके अलावा राज कालेज, सरस्वती इण्टर कालेज, तारा कान्वेंट, बीआरपी, जनककुमारी, टीडी कालेज, मीना रिजवी सहित अन्य स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। निर्णायक मण्डल में प्रधानाचार्य भैया लाल यादव, सै. मो. हसन एवं पद्माकर राय थे। प्रतियोगिता के सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी रामबचन व विशिष्ट अतिथि विधिवेत्ता डा. पीसी विश्वकर्मा रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्धक सै. नजमुल हसन व संचालन हसन सईद ने किया। इस अवसर पर अलमदार जैदी, जाकिर वास्ती, मो. अब्बास, आजम खान, असगर मेंहदी, वसीम अहमद, मारूफ, कुमैल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाचार्य अलमदार नजर ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।




DOWNLOAD APP