जौनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर हुई जहां विधायक पारसनाथ यादव ने मतदाता सूची के विषय में चर्चा करते हुये कहा कि जो भी मतदाता बन गये हैं, वे 1 से 10 दिसम्बर तक उनका शुद्धिकरण और अपने मतदाता की निगरानी करना ही बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
जौनपुर में आयोजित सपा की मासिक बैठक को सम्बोधित करते
विधायक व पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव एवं उपस्थित अन्य सपाजन।
जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने सभी बूथों के अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी व पार्टीजनों से अपील किया कि आप लोग पूरी तरह अपने क्षेत्रों में रहकर समाजवादी मतदाताओं की सूची में नाम न कटने दें। पूर्व विधान परिषद सदस्य ललन यादव ने कहा कि आज भाजपा सरकार है जो चुनाव जीतने के लिये किसी भी स्तर तक जा सकती है लेकिन अगर हमारे बूथों के नेता अपने मतदाता के नाम को कटने से बचा लेते हैं तो समाजवादी सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, पूर्व सांसद तूफानी सरोज, पूर्व मंत्री राज नरायन बिन्द, ज्वाला प्रसाद यादव, श्रीराम यादव, पूर्व मंत्री डा. केपी यादव, बांके लाल शर्मा, डा. अवधनाथ पाल, सोचन राम विश्वकर्मा, जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, राकेश मौर्या, यशवंता यादव, राजनाथ यादव, नीरज पहलवान, राजदेव यादव, कैलाश यादव, रमापति यादव, अमित यादव, राजेन्द्र यादव टाइगर, सुभाष सिंह, सरफराज, जमाल आजमी, श्रवण जायसवाल, प्रिंशू यादव, आरबी यादव, जेपी यादव, बबलू अहीर, रमाशंकर, मेवा यादव, संघर्ष यादव, पंकज यादव, सबनम नाज, मालती निषाद, मनोज मौर्या, दीपक गोस्वामी, मिन्टू यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।