जौनपुर। अलका शिप्रा ज्योतिष मौसम प विज्ञान अनुसंधान केन्द्र रिजवी खां पर आयोजित गोष्ठी में मौसमविद् डा. दिलीप सिंह एडवोकेट ने बताया कि विश्वविख्यात वैज्ञानिकों, मौसमविदों, ज्योतिर्विदों व नन्हीं भविष्यवाणीवेत्ता परी वैष्णवी बितानू ने अपने गहन एवं सूक्ष्म अध्ययन के बाद बताया कि आने वाले 15-20 दिन जौनपुर सहित आस-पास के लिये नहीं, बल्कि सम्पूर्ण उत्तर भारत व दो तिहाई भारत के लिये प्रचण्ड, हाहाकारी व प्रलयकारी ठण्ड वाले सिद्ध होंगे।

इस दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश,उत्तराखण्ड, नेपाल, भूटान, सिक्कीम व अरुणाचल प्रदेश बर्फ से पूरी तरह ढक जायेगा। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार व गुजरात के अनेक भागों सहित मध्य प्रदेश में घनघोर ठण्ड पड़ेगी जबकि पूर्वोततर भारत, बांग्लादेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश तक ठण्ड का प्रभाव जायेगा। वहीं हमेशा गर्म रहने वाली मुम्बई भी ठण्ड की चपेट में आ जायेगी।
इस दौरान उत्तर के मैदानों में तापमान-1 डिग्री सेण्टीग्रेड से 5 डिग्री सेण्टीग्रेड के बीच उत्तराखण्ड व हिमाचल प्रदेश में 0 से -15 डिग्री और लेह, लद्दाख, कारगिल में -5 से लेकर -35 डिग्री तक गिरने की संभावना है। उत्तरी अमेरिका, यूरोप व एशिया का अधिकतर उत्तरी भाग, चीन, जापान, कोरिया ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाने वाली और बर्फ के तूफानों का सामना करेंगे।
उत्तर भारत के मैदान में सन्नाटे को चीरती हवाएं प्रलय मचा देंगी। इसी दौरान पाला, घनघोर कोहरा, तुषार धुंध व बादल बरसा भी वातावरण को और भयानक बना देंगे। इसी दौरान प्रबल भूकम्प, ज्वालामुखी, विस्फोट व जल-थल-नभ दुर्घटनाओं की भी जबरदस्त आवृत्तियां होंगी।





DOWNLOAD APP