शाहगंज, जौनपुर। आरपीएफ टीम ने रविवार की सुबह गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन पर सांप दिखाकर रुपये मांगने वाले तीन सपेरों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 13007 गंगा सतलज एक्सप्रेस में सवार होकर सपेरे सांप दिखाकर लोगों से रुपये वसूल रहे थे। खेतासराय के समीप सपेरों ने एक यात्री को सांप दिखाया जिसमें दहशत में आकर यात्री मूर्छित हो गया। ट्रेन में सवार यात्रियों ने सपेरों की कारस्तानी की शिकायत रेलवे कंट्रोल को की।
कंट्रोल से मिली सूचना पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार यादव ने हमराहियों के साथ ट्रेन की जांच कर तीन सपेरों को हिरासत में लिया। आवश्यक कार्यवाही के बाद चालान न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तार सपेरों ने अपना नाम शमशेर नाथ पुत्र कमलनाथ, जीवानाथ पुत्र सुन्दर नाथ व शीतला पुत्र बहादुर निवासी गड़रिया पुरवा थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली बताया।

DOWNLOAD APP