• "जौनपुर की विदुषी ने वाराणसी के भैंसासुर घाट पर सुरगंगा की 16वीं निशा में लगायी हाजिरी"

जलालपुर, जौनपुर। क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव निवासिनी बाल गायिका विदुषी वर्मा ने शनिवार को वाराणसी के भैंसासुर घाट पर आयोजित 143 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध सुरगंगा की 16वीं निशा में अनेक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ पाँच ब्राह्म्णों द्घारा गंगा पूजन और मां गंगा की दिव्य आरती से किया गया। इसके बाद बाल गायिका विदुषी वर्मा के गीत 'गाइए गणपति जगवंदन' भजन की अपनी प्रस्तुति देते हुए 'एक राधा एक मीरा' भजन सुनाकर अपनी प्रस्तुति का समापन किया।
विदित हो क़ि विदुषी सुप्रसिद्ध गायिका सुचरिता गुप्ता की शिष्या हैं। इस दौरान श्रोता हर हर महादेव का उद्घोष करते रहे। कार्यक्रम के समापन में बाल गायिका विदुषी को जाने-माने संगीतकार पीयूष मिश्रा ने सम्मान और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
संचालन शालिनी सिंह ने किया। इस अवसर पर संयोजक विजय शुक्ल, संदीप पंड्या, आचार्य वागीश दत्त शास्त्री, धर्मेंद्र वर्मा बबलू, राजेश सेठ, विनय वर्मा आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP