• धर्मेन्द्र सेठ बनाए गए उपाध्यक्ष प्रथम

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने सर्वसम्मति से जेसी संजय गुप्ता को अध्यक्ष व जेसी गौरव सेठ सचिव चुना। विगत वर्षों की भांति जैसा कि परम्परा है कि प्रत्येक वर्ष के अन्त में नये अध्यक्ष का चुनाव/चयन सम्पन्न कराया जाता है जिसमें दो प्रत्याशियों ने क्रमशः जेसी संजय कुमार गुप्ता व जेसी धर्मेन्द्र सेठ एवं सचिव पद के जेसी गौरव सेठ ने नामांकन किया जिसमें चुनाव अधिकारी जेसी आलोक सेठ ने सर्वसम्मति से जेसी संजय कुमार गुप्ता को 2019 के लिये अध्यक्ष पद के लिये एवं सचिव के लिये जेसी गौरव सेठ एवं प्रथम उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ को चुना।
इस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने माला पहनाकर सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुये चुनाव अधिकारी जेसी आलोक सेठ ने कहा कि अध्यक्ष की एक गरिमा होती है। संस्था को नयी ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करे।
पूर्व मण्डलाध्यक्ष जेसी राधेरमण जायसवाल ने कहा कि संस्था संगठित कर जनपद ही नहीं, वरन् मण्डल में भी संस्था का नाम रोशन करें। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जेसी संजय बैंकर्स, जेसी चन्द्रशेखर जायसवाल, जेसी के.के. जायसवाल, जेसी रत्नेश गुप्ता, जेसी शशांक सिंह रानू, जेसी राकेश जायसवाल ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि में संस्था के सभी साथियों व पूर्व अध्यक्षों के सहयोग से पूर्व अध्यक्षों को आगे ले जाने का प्रयास करूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जेसी संतोष अग्रहरि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव को 2019 के लिये बधाई दिया।
इस अवसर पर जेसी अजयनाथ, पंकज सिन्हा, संजीव जायसवाल, मनोज अग्रहरि, नीरज श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल, संतोष अग्रहरि, पंकज जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, सर्वेश जायसवाल, दिलीप जायसवाल, अतुल जायसवाल, संजीव तिवारी, सत्य प्रकाश जायसवाल, डा. संदीप पांडेय, राकेश सोनी, आशुतोष जायसवाल, अखिलेश जायसवाल, दीपक बाधवा, हर्षित जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, मनीष मौर्य, भारत सेठ, रामकृपाल, विशाल वर्मा, नीरज जायसवाल, हाफिज शाह, शिवेन्द्र सेठ, डा. मिथिलेश श्रीवास्तव, संदीप सेठी आदि उपस्थित रहे।

DOWNLOAD APP