जौनपुर। नोबल हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर पचहटियां के बैनर तले निःशुल्क अस्थमा, सीओपीडी व एलर्जी की जांच शिविर आयोजित की गयी।
जौनपुर के पचहटियां में आयोजित शिविर में मरीजों का परीक्षण करते चिकित्सक।
इस मौके पर बताया गया कि शिविर में उपरोक्त रोगों के भारी संख्या में मरीज आये जिनकी कम्प्यूटर विधि से जांच कराते हुये उचित परामर्श भी दिया गया। इस दौरान डा. अब्दुरर्हमान मुजाहिद ने उपरोक्त रोगों से बचने के लिये सुझाव बताया। साथ ही कहा कि ऐसे मरीज को मुंह पर मास्क लगाकर चलना चाहिये। रोग से ग्रसित लोग ठण्ड से बचें, गर्म कपड़े का प्रयोग करें, दवाओं को नियमित रूप से लें।
इसी क्रम में सह संयोजक डा. इरफान ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के कैम्प लगते रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में प्रत्येक शुक्रवार को निःशुल्क ओपीडी प्रातः 9 से दोपहर 1 तक चलता है। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।